10 March 2025
Credit: Social Media
बॉलीवुड में एक समय था जब थिएटर्स में सुपरस्टार गोविंदा की ही फिल्में गदर मचाती थीं. उनकी फिल्में हफ्तों-महीनों तक थिएटर्स से नहीं निकलती थीं.
लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, गोविंदा की किस्मत भी बदल गई. उन्हें बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए मुश्किल हो गया. खुद एक्टर भी अपना कमबैक करना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें एक बार फिल्म भी ऑफर हुई थी.
मगर गोविंदा ने उस फिल्म को ठुकरा दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि उन्हें एक बार 100 करोड़ रुपये की फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने वो करने से इनकार कर दिया था.
गोविंदा ने फिल्म के बारे में बताया, 'जब लोग लिख रहे थे कि गोविंदा के पास कोई काम नहीं है, मैंने तभी एक 100 करोड़ रुपये की फिल्म का ऑफर ठुकराया था.'
'मैं खुद को शीशे में देखकर थप्पड़ मार रहा था कि मैंने क्यों वो फिल्म करने से मना किया. मैंने खुद को कहा कि तू पागल हो गया है, तुम उन पैसों से अपना घर चला सकते थे. उस फिल्म में वही रोल था जो आजकल चल रहे हैं.'
हालांकि गोविंदा ने आगे अपने फैसले का बचाव भी किया. उनका कहना है कि इंसान को खुद से झूठ नहीं बोलना चाहिए और हमेशा अपने अंदर की आवाज की सुननी चाहिए.
गोविंदा ने इस बीच अपने मुश्किल समय को भी याद किया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने उनका नाम खराब करने की कोशिश की और उन्हें इंडस्ट्री से बाहर भी करना चाहा.
'मैं एक ऐसे दौर से गुजरा जब लोगों ने मेरा नाम खराब करना चाहा और वो मुझे पहले से पता चल गया था. उन्होंने मुझे इंडस्ट्री से निकलवाने की कोशिश की.'
'मैं समझता हूं कि मैं एक अनपढ़ आदमी, पढ़े लिखे लोगों के बीच आ गया तो वो मुझे हटाना चाहते हैं. मैं उनका नाम नहीं खराब करना चाहता लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि वो किस हद तक गिर सकते हैं.'