करिश्मा संग रोमांस-गोविंदा ने बिना परमिशन 15 मिनट में की शूटिंग, मुरीद हुआ एक्टर

28 सितंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

90s के दशक में अगर बड़े पर्दे पर किसी एक्टर ने लगातार सबसे ज्यादा फिल्में हिट दी हैं तो वो हैं गोविंदा. उन्होंने डायरेक्टर डेविड धवन के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में की हैं.

टैलेंटेड गोविंदा का किस्सा

दोनों की जोड़ी जब भी पर्दे पर आती थी, तो धमाका होना तय होता था. गोविंदा अपने काम में माहिर थे ये तो सभी को पता है लेकिन वो सेट पर किस तरह से काम करते थे, इस बात की जानकारी काफी कम लोगों को है.

हाल ही में एक्टर अभिषेक बनर्जी ने गोविंदा का एक किस्सा सुनाया जिसका जिक्र डायरेक्टर डेविड धवन ने उनसे एक बार कहीं किया था.

लल्लनटॉप से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि गोविंदा इतने टैलेंटेड थे कि वो 12 घंटों का काम सिर्फ 2 घंटों में खत्म कर सकते थे.

अभिषेक ने कहा, 'एक बार डेविड सर ने मुझे बताया कि वो कहीं पेरिस में एफिल टॉवर के पास शूट कर रहे थे. वो वहां फिल्म हीरो नंबर 1 का कोई सेग्मेंट था, वो शूट कर रहे थे.'

'उनके पास वहां शूट करने की इजाजत नहीं थी और ज्यादा समय भी नहीं बचा था. गोविंदा ने उनसे कहा कि आप कैमरा चालू कीजिए.'

'तो उनको जो भी शूट करना था गाने के स्टेप्स और बाकी सब, वो उन्होंने 15-20 मिनट में पूरे ग्रुप के साथ शूट कर लिया. और उन्होंने सब खत्म कर लिया. फिर वो वहां से चले गए.'

उस गाने में करिश्मा कपूर भी थीं. अभिषेक ने आगे कहा, 'ये सब आप आज के समय में नहीं कर सकते. मुझे नहीं मालूम की कोई ऐसा कर सकता है.'

'मुझे नहीं लगता कि कोई इतना प्रोफेशनल है ये करने के लिए. इसी तरह का प्रोफेशनलिज्म चाहिए होता है जब आपको मालूम है कि आपको कम समय में काम खत्म करना होता है.'

ये गाना हीरो नं 1 फिल्म का 'मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है' गाना था. डेविड धवन की इस फिल्म में उन्होंने करिश्मा कपूर संग रोमांस फरमाया था.