गोविंदा को लगी गोली, शॉक्ड हुए फैंस, एक्टर के लिए मांगी दुआ

1 OCT

Credit: Instagram

सुपरस्टार गोविंदा को लेकर मंगलवार को शॉकिंग खबर सुनने को मिली. एक्टर ने गलती से खुद पर गोली चला दी.

गोविंदा को लगी गोली

लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते हुए एक्टर को गलती से जांघ में गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रिपोर्ट है कि गोविंदा को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ये न्यूज सुनने के बाद फैंस और उनके सभी चाहने वाले काफी परेशान हो गए हैं.

लेकिन फैंस को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये घटना सुबर 5 बजे के आसपास की है. गोविंदा के अस्पताल में एडमिट होने की न्यूज सुनने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मची है.

फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. एक्टर और उनके परिवार की तरफ से अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है.

गोविंदा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो स्क्रीन पर कम ही नजर आते हैं. लेकिन रियलिटी शोज या इवेंट्स में अक्सर पत्नी संग देखे जाते हैं.