3 APR 2025
Credit: Instagram
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा सालों से हीरो बनने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें उनका ड्रीम रोल अब जाकर मिला है.
यशवर्धन ने खुद बताया कि वो 9 साल से ऑडिशन दे रहे थे लेकिन हर बार रिजेक्ट ही हुए, फाइनली उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला है.
यशवर्धन ने साथ ही कहा कि पिता गोविंदा ने उन्हें फिल्मी करियर के लिए बड़ी सीख भी दी थी. टाइम्स इंटरनेट से बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा किया.
यशवर्धन बोले- मेरे पिता ने ऑनस्क्रीन कभी गाली नहीं दी. उन्होंने मुझे सिर्फ एक ही सलाह दी कि फिल्मों में गाली-वाली मत देना.
यशवर्धन ने बताया कि वो पिता की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं. उन्होंने देखा है कि कैसे वो किसी रोल की तैयारी करते थे.
उन्होंने भी 100 बार ऑडिशन दिया था तब जाकर ब्रेक मिला था. मैं 79 बार ऑडिशन देकर रिजेक्ट हो चुका हूं. 9 साल से तैयारी कर रहा था.
पिता के बारे में आगे बात करते हुए यशवर्धन ने कहा कि उनका मानना है कि हर किसी की अपना सफर होता है. मैंने उन्हें कभी भी अपनी लाइनें सीखते हुए नहीं देखा.
फिर भी, उनकी टाइमिंग एकदम सही है. उनकी याद्दाश्त बहुत अच्छी है. डांस या कॉमिक टाइमिंग में कोई भी उन्हें हरा नहीं सकता. उन्हें देखकर ही मैंने बहुत कुछ सीखा.
बता दें, 28 साल के यशवर्धन डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर साई राजेश की फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म पर काम शुरू हो चुका है.