गोविंदा-रवीना के गाने पर स्टार्स के बच्चों का धमाल, राशा संग यशवर्धन ने किया डांस, Video

2 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी 90s की बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक रही है. दोनों की केमिस्ट्री और मस्ती को खूब पसंद किया जाता था.

गोविंदा-रवीना के बच्चों का डांस

गोविंदा और रवीना ने साथ मिलकर 'आंटी नं. 1', 'दूल्हे राजा', 'अंखियों से गोली मारे' , 'राजाजी', 'बड़े मियां छोटे मियां' समेत कई हिट फिल्मों में काम किया. उनके गाने में खूब फेमस हुए थे.

फिल्मों में बढ़िया केमिस्ट्री के साथ-साथ गोविंदा और रवीना असल जिंदगी में अच्छी फ्रेंडशिप भी रखते हैं. इतना ही नहीं, दोनों के बच्चों में भी बढ़िया दोस्ती है.

अब रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा की एक अनदेखी वीडियो वायरल हो रही है. इसमें दोनों को 'अंखियों से गोली मारे' गाने पर नाचते देखा जा सकता है.

दोनों स्टारकिड पेरेंट्स के आइकॉनिक गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. ये वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है. फैंस राशा और यशवर्धन का डांस देख खुश हो गए हैं.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'मम्मी डैडी के गाने पर डांस कर रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'कितने प्यारे हैं.' एक और ने लिखा, 'दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं.'

बात करें राशा थडानी की तो उन्होंने इस साल अजय देवगन के भांजे अमन देवगन संग डेब्यू किया है. उन्हें डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'आजाद' में देखा गया था.