अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, शिंदे सरकार संग चाहनेवालों को कहा शुक्रिया

4 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा तीन दिन अस्पताल में बिताने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं. एक्टर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.

गोविंदा ने कहा शुक्रिया

गोविंदा के साथ 1 अक्टूबर को हादसा हो गया था. उन्हें अपनी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर चेक करते हुए गलती से पैर में गोली लग गई थी. अब एक्टर बेहतर हैं और घर लौट गए हैं.

हादसे के बाद 4 अक्टूबर को पहली बार गोविंदा को देखा गया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो मीडिया से रूबरू हुए और फैंस सहित अन्य का शुक्रिया अदा किया.

गोविंदा ने कहा कि मेरे लिए जहां भी प्रार्थना हुई, दुआ की गई, अरदास हुई, प्रेयर की गई मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं. मैं पुलिस प्रशासन और शिंदे साहब का शुक्रिया कहता हूं.

इसके साथ ही एक्टर ने मीडिया और अपने चाहनेवालों को भी शुक्रिया कहा. गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा थीं. अब एक्टर घर लौट गए हैं.

व्हीलचेयर पर बैठकर गोविंदा अस्पताल से बाहर आए थे. उन्हें पैर में कास्ट को देखा जा सकता था. अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर पैर ऊपर रखे हुए वो घर रवाना हुए.

जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को उनके फ्लैट में शिफ्ट किया जाएगा. जिस बंगले में उन्हें गोली लगी थे उसमें अभी भी खून के धब्बे हैं, जिनकी सफाई और पेंटिंग का काम चल रहा है.

गोविंदा को सही सलामत देखकर उन्हें फैंस ने चैन की सांस ली है. उनके वीडियो पर यूजर्स 'गेट वेल सून' का मैसेज उन्हें दे रहे हैं. उम्मीद करते हैं जल्द एक्टर एकदम ठीक हो जाएंगे.