नीलम के नखरों से परेशान हुए गोविंदा, रियलिटी शो में बार-बार डांस कराने पर चिढ़े?

13 FEB

Credit: Instagram

इस वीकेंड इंडियन आइडल 15 में हिंदी सिनेमा की गोल्डन जोड़ी नीलम कोठारी और गोविंदा गेस्ट बनकर नजर आएंगे.

साथ आए गोविंदा-नीलम

गोविंदा जिस भी शो में जाते हैं चार चांद लगा देते हैं. एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज मिलता है. ये एपिसोड भी धमाकेदार होने वाला है.

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें गोविंदा ने नीलम संग स्टेज पर ग्रैंड एंट्री मारी. उन्होंने यहां नीलम को लेकर शिकायत भी की.

एक्टर की शिकायत है कि उनकी सारी हीरोइनें नाटक करती हैं. तैयार ही होती रहती हैं. बस तैयार हुए ही जा रही हैं.

गोविंदा शो में आए और धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस ना दे ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन लगता है बार-बार डांस कर गोविंदा भी थक गए हैं.

वीडियो में वो कहते हैं- अपने आपको मुगल-ए-आजम और हमको अनारकली समझते हो क्या? कितना नचा रहे हो?

नीलम और गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्हें साथ में स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.