गोविंदा का टूटा पत्नी सुनीता से रिश्ता? शॉक हुईं बहू कश्मीरा, बोलीं- उनकी जिंदगी के...

26 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा के सेपरेशन की खबरों ने पूरी इंडस्ट्री को शॉक दे दिया है.  

कश्मीरा ने क्या कहा?

जहां कई सोर्स इस पर मुहर लगा रहे हैं वहीं आहूजा परिवार इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं. अब बहू कश्मीरा शाह ने इस पर रिएक्ट किया है. 

न्यूज 18 से कश्मीरा ने सेपरेशन की खबरों को अफवाह बताया है. एक्ट्रेस भी इन खबरों से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि ये बकवास है. 

कश्मीरा बोलीं- मुझे उनकी जिंदगी के बारे में कुछ पता नहीं है. लेकिन पर्सनली मुझे लगता है कि ये बहुत ही भयानक अफवाह है. 

बता दें, कश्मीरा और सुनीता के आपसी रिश्ते कुछ खास ठीक नहीं हैं. दोनों ही एक दूसरे के बारे में कुछ बोलने से बचती हैं. 

कश्मीरा से पहले कृष्णा अभिषेक भी मामा गोविंदा-मामी सुनीता के अलग होने की खबरों को गलत बता चुके हैं. उनका कहना था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. 

वहीं भांजी आरती सिंह का कहना रहा कि ये गलत है. वो बोलीं थीं- मेरा किसी से कॉन्टैक्ट नहीं हुआ है लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं, ये झूठी खबर है. 

ये सिर्फ अटकलें हैं क्योंकि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है. उन्होंने इतने सालों में एक मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं?

हालांकि गोविंदा के मैनेजर ने क्लियर किया है कि सुनीता ने नोटिस कोर्ट को भेजा जरूर है, लेकिन वो अभी तक गोविंद को मिला नहीं है. तो उसमें क्या लिखा है ये वो नहीं कह सकते हैं.