31 साल छोटी एक्ट्रेस संग गोविंदा का अफेयर? पत्नी को पहले से था डर, कहा था...

25 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा इस समय अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसी चर्चा है कि गोविंदा शादी के 37 साल बाद पत्नी सुनीता से अलग हो रहे हैं. 

गोविंदा का चल रहा अफेयर?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चल रहा है. 

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस संग बढ़ती नजदीकियों की वजह से ही पत्नी सुनीता संग गोविंदा के रिश्ते बिगड़े हैं और अब दोनों तलाक लेकर अलग हो रहे हैं. 

लेकिन हैरानी की बात ये है कि गोविंदा 61 साल के हैं, जबकि उनका नाम 30 साल की एक्ट्रेस संग जोड़ा जा रहा है. मतलब दोनों की उम्र में 31 साल का अंतर है. हालांकि, ये मराठी एक्ट्रेस कौन है? अभी उनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है. 

मगर अब तक गोविंदा या उनकी पत्नी ने तलाक या एक्टर के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की वायरल खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. फैंस भी सच जानने के लिए बेताब हैं. 

बता दें कि हिंदी रश को दिए एक पुराने इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता पति के 60 की उम्र में अफेयर होने का हिंट दे चुकी हैं. सुनीता ने कहा था- पहले मैं रिश्ते में बहुत सिक्योर थी. लेकिन अब नहीं हूं.

सुनीता से जब इनसिक्योर होने की वजह पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था- 60 की उम्र के बाद लोग सठिया जाते हैं. उसने (गोविंदा) ने 60 की उम्र पार कर दी है. मैं नहीं जानती वो क्या कर रहा है.

वहीं, hauterrfly संग एक दूसरे इंटरव्यू में सुनीता से पूछा गया था कि उनके पति पब्लिक फिगर हैं. वो हीरोइनों संग फिल्मों में रोमांस भी करते हैं. तो फिल्में देखने पर उन्हें कैसा लगता है?

इसपर सुनीता ने कहा था- हमें आज तक भी ऐसा फील नहीं होता कि हम दोनों पति-पत्नी हैं, क्योंकि मैं उसे बोलती हूं अबे...वो मुझे बोलेगा अबे....

हम दोनों इसी तरह बात करते हैं. हमारे बीच गाली-गलौज चलती हैं. मुझे तो समझ नहीं आता. मैं उससे पूछती हूं तू मेरा पति है? मुझे आज तक विश्वास नहीं हो रहा है कि वो मेरा पति है.

इसी इंटरव्यू में सुनीता ने इनडायरेक्टली कहा था कि कभी अपने पति या बॉयफ्रेंड पर भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनका अफेयर हो सकता है. और जब अफेयर होता है तो पत्नी बाहर हो जाती है, लेकिन दूसरी लड़की नहीं निकलती.