चर्च में एक्टर गोविंदा, जीसस के सामने हाथ जोड़कर की प्रेयर, वीडियो देखकर इम्प्रैस फैंस

27 JUNE

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा फैंस के चहेते हैं. एक्टर को देखने के लिए उनके चाहने वाले बेकरार रहते हैं. 

गोविंदा हुए ट्रोल

लेकिन इस बार उनकी सोशल मीडिया पोस्ट देखकर फैंस को गुस्सा आ रहा है क्योंकि गोविंदा चर्च में हैं.

गोविंदा ने एक वीडियो पोस्ट की जहां वो चर्च प्रभू यीशु मसीह के आगे प्रेयर करते दिख रहे हैं. 

ये देख फैंस को बुरा लग रहा है. गोविंदा का मंदिर छोड़ चर्च जाना यूजर्स को नाराज कर रहा है. 

कमेंट कर लोग उन्हें कह रहे हैं कि आप ईसा मसीह की नहीं कृष्ण की शरण में जाओ.  

वहीं कई और ने लिखा- आपका नाम गोविंदा है, ये श्रीकृष्ण का नाम है, लेकिन भक्त आप दूसरे धर्म के हो.

वहीं कई फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए लिख रहे हैं- बॉलीवुड की यही खासियत है, कोई धर्म भेद नहीं. 

गोविंदा इन दिनों अपने खुद के ओटीटी ऐप पर काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्मी लट्टू नाम से एक ऐप शुरू किया है. 

इस ऐप पर उनकी खुद की फिल्मों को फैंस देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.