18 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा ने पत्नी सुनीता से अपनी सगाई लगभग तोड़ दी थी और एक्ट्रेस नीलम से शादी करने के बारे में सोच रहे थे.
लेकिन फिर आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि वो सुनीता के पास वापस चले गए थे और एक साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था.
गोविंदा ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. वो बोले कि जब मैं बिजी होने लगा था, तो सुनीता के साथ मेरे रिश्ते में बदलाव आया.
वो असुरक्षित और जेलस फील करने लगी थी और मैं कोई मदद नहीं कर रहा था. वो मुझे परेशान करती और मैं अपना आपा खो देता. हमारे बीच लगातार झगड़े होते रहते थे.
गोविंदा ने आगे कहा- उन झगड़ों के बीच सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ कहा था, और मैं अपना आपा खो बैठा और रिश्ता ही खत्म कर दिया. मैंने सुनीता से कहा कि वो मुझे छोड़ दे.
मैंने उससे अपनी सगाई तोड़ दी. अगर सुनीता ने मुझे पांच दिन बाद फोन करके फिर से इसके लिए बहलाया नहीं होता, तो शायद मैं नीलम से शादी कर लेता.
उन्होंने आगे कहा कि नीलम को भी इसके बारे में पता नहीं था. उसे एक साल बाद ही पता चला. मैंने शायद उसे नहीं बताया क्योंकि मैं इस सफल स्क्रीन जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहता था.
और ईमानदारी से कहूं तो, कुछ हद तक, मैंने प्रोफेशनल फायदों के लिए नीलम के साथ अपने पर्सनल संबंधों का फायदा उठाया था. मैंने उसके साथ गंदा खेल खेला.
गोविंदा ने माना कि मुझे उसे बता देना चाहिए था कि मैं शादीशुदा हूं. मैं एक वक्त पर उससे शादी करना चाहता था. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत था.