25 FEB
Credit: Instagram
हीरो नंबर 1 गोविंदा की शादी में 37 साल बाद दरार पड़ गई है. खबरें हैं वो और सुनीता तलाक के फाइनल स्टेज पर हैं.
जबसे स्टार कपल के अलग होने की खबरें सामने आई हैं, फैंस चौक गए हैं. उनके तलाक की न्यूज ने सबको हक्का बक्का कर दिया है.
अब जूम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सुनीता ये शादी तोड़ना चाहती हैं. वहीं गोविंदा फिर से पैचअप के मूड में हैं.
सूत्रों के मुताबिक, गोविंदा अपनी शादी को दूसरा मौका देने की कोशिश में हैं. सुनीता संग अपने इश्यू को सुलझाने का ट्राई कर रहे हैं.
हालांकि सुनीता पति गोविंदा संग वापस जाने के मूड में नहीं हैं. वो ये शादी नहीं बचाना चाहतीं. वो एक्टर से अलग होने के फैसले पर अडिग हैं.
वहीं एक्टर के मैनेजर ने कपल के बीच आपसी मतभेद होने की पुष्टि की है. बताया कि गोविंदा मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
एक्टर फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी हैं. ये भी दावा है कि सुनीता पति गोविंदा को सेपरेशन नोटिस भेज चुकी हैं. तबसे मामले में कोई अपडेट नहीं हुआ है.
अपने हालिया इंटरव्यूज में सुनीता ने गोविंदा पर इशारों में तंज कसे थे. तब फैंस उसे मस्ती समझ रहे थे. लेकिन मामले की गंभीरता अब मालूम पड़ी है.
फैंस का मानना है सुनीता ने पहले ही एक्टर के अफेयर होने का हिंट दिया था. सालों से अकेले जन्मदिन मनाने और पति से अलग रहने का खुलासा किया था.