18 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के हीरो नं 1 रहे गोविंदा को लेकर अक्सर किस्से सुनने को मिलते हैं. कई डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर बता चुके हैं कि अपने करियर की ऊंचाइयों पर गोविंदा का बर्ताव काफी खराब था.
गोविंदा को लेकर अब एक्टर आदि ईरानी ने बात की है. आदि ने गोविंदा संग फिल्म 'अनाड़ी नं 1' में काम किया था. आदि ने बताया कि गोविंदा और उन्होंने लगभग एक ही वक्त पर इंडस्ट्री में एंट्री की थी.
आदि ने कहा, 'हम पहले दिन से साथ नहीं थे, लेकिन इंडस्ट्री में हमारा स्ट्रगल लगभग साथ ही शुरू हुआ था. जिस स्टूडियो में मैंने डांस सीखता था वो वहां आया करते थे.'
'उन दिनों मैं और मेरे दोस्त उनके डांस स्टाइल का मजाक उड़ाते थे. हमें नहीं पता था कि वो स्टाइल एक दिन हिट हो जाएगा और उन्हें इसके लिए जाना जाएगा. हम बेवकूफ थे जो उनपर हंसते थे.'
आदि ने आगे बताया कि गोविंदा यूं तो नेचुरल एक्टर थे लेकिन अपनी ही धुन में रहते थे. उन्होंने कहा, 'वो सीन पढ़ते और फिर सबकुछ बदल दिया करते थे. अपना ही रोल नहीं, बल्कि जिस तरह दूसरे उन सीन में एक्टिंग कर रहे थे, सबकुछ.'
'वो सीन को ऐसे बदलने की कोशिश करते थे जिससे फ्रेम में उन्हें दूसरों से बढ़कर शाइन करने का मौका मिले.' आदि ईरानी ने ये भी कहा कि गोविंदा सेट पर हर किसी से इनसिक्योर रहते थे.
आदि ईरानी ने 'अनाड़ी नं 1' में टाइगर तड़ीपार का रोल निभाया था. उन्होंने कहा कि गोविंदा को नहीं लगता था कि वो विलेन का ये रोल कर पाएंगे. ऐसे में उन्होंने दो और विलेन फिल्म में डालने को कहा था.
हालांकि बाद में आदि ईरानी का लुक देख गोविंदा को विश्वास हो गया था कि वो टाइगर के रोल को कर सकते हैं. एक्टर मेकअप और कॉस्टयूम में आदि को पहचान नहीं पाए थे.