27 DEC
Credit: Instagram
गोविंदा का फैंडम आज भी तगड़ा है. फीमेल फैंस हमेशा से उनकी दीवानी रही हैं. लेकिन एक्टर का दिल सुनीता आहूजा के लिए धड़का.
1987 में गोविंदा ने सुनीता से शादी की. इस रिश्ते से कपल के दो बच्चे हैं. बेटी टीना और बेटा यशवर्धन.
एक इंटरव्यू में टीना ने बताया कैसे उनकी मां ने गोविंदा संग शादी के बाद खुद को बदला. इस रिश्ते से उनके नाना खुश नहीं थे.
टीना ने बताया कि शादी के बाद उनकी मां ने खुद में बहुत बदलाव लाए. वो बांद्रा की हॉटशॉट्स पहनने वाली लड़की थीं, पाली हिल्स में रहीं, अमीर घराने से आती थीं.
लेकिन तब मेरे पिता फाइनेंशियली इतने स्ट्रॉन्ग नहीं थे. वो स्ट्रगल कर रहे थे फिल्मों में. मेरे नाना को जब पेरेंट्स की लव स्टोरी मालूम पड़ी तो फिल्मी सीन हो गया था.
उन्होंने सुनीता से पूछा क्यों तुम एस्पायरिंग एक्टर संग शादी करना चाहती हो? वो इस शादी से खुश नहीं थे. उन्होंने शादी तक अटेंड नहीं की थी.
लेकिन मेरी नानी को पापा बहुत पसंद थे. वो कहती थीं- इतना सुंदर लड़का है. मां का इतना ध्यान रखता है. इतना अच्छा है. मेरे घर में मां औरत शक्ति की तरह हैं.
सुनीता ने अपनी बेटी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि टीना ने कभी किसी चीज को लेकर जिद नहीं की, मुझे परेशान नहीं किया. वहीं बेटा यश जिद्दी रहा.