बेटी के जन्म के वक्त मौजूद नहीं थे गोविंदा, पत्नी का भी नहीं दिया साथ, क्यों रहे दूर?

8 DEC 2024

Credit: Instagram

टीना आहूजा ने बताया कि पिता गोविंदा कभी उनके नजदीक नहीं रहे. जन्म के बाद से ही उन्होंने पिता को सिर्फ काम करते, और बिजी रहते देखा है. 

बेटी से रही दूरी

टीना ने कहा- लोग ये नहीं जानते, लेकिन मेरे पिता शायद ही कभी मेरे स्कूल आए हों. मेरे स्कूल के दिनों में, मेरे डैड कभी आसपास नहीं रहते थे. 

हमेशा मेरी मां ही हमारा लंच लेकर आती थीं, खिलाने जाती थीं... वो शायद ही कभी वहां होते थे. मेरे डैड के साथ काम करना उनको अच्छी तरह से जानने का एक तरीका था. 

स्कूल के दिनों में वो शायद ही कभी वहां होते थे, वो या तो हैदराबाद या स्विटजरलैंड में होते थे. इसलिए, मुझे डैड के साथ काम करना वाकई पसंद आने लगा. 

लोग मुझ पर ज्यादा ध्यान और महत्व देने लगे. टीना ने बताया कि उनकी एक इवेंट एक कंपनी है, जहां वो कई शोज शो और इवेंट कंडक्ट करते हैं, सिर से पैर तक का सारा काम अब वो ही हैंडल करती हैं.

इससे पहले सुनीता भी बता चुकी हैं कि गोविंदा टीना के जन्म के वक्त भी साथ नहीं थे. वो काम में बिजी थे.

सुनीता बोलीं, 'जिस दिन हमारी बेटी का जन्म हुआ, तब गोविंदा पांच शिफ्ट के शेड्यूल में काम करते थे. मेरी सास मेरे साथ थीं.'

'हर शिफ्ट के बाद, गोविंदा चेक इन करते और पूछते कि क्या डिलीवरी हो गई. जब वो दिन की तीसरी शिफ्ट में थे, तब टीना का जन्म हुआ.'

'मुझे एहसास नहीं हुआ कि वो कितने बड़े स्टार थे. पहले साल तक तो हमने अपनी शादी को सबसे छुपा कर रखा था.'