25 FEB 2025
Credit: Instagram
आज (25 फरवरी) के दिन की शुरुआत बॉलीवुड के हीरो न. 1 गोविंदा के तलाक की चर्चा से हुई, तो जैसे हलचल ही मच गई.
हालांकि गोविंदा के तलाक की अफवाहों पर टीम ने तो चुप्पी साधी हुई है, लेकिन करीबी इसे सही बताते हुए कह रहे हैं कि सुनीता ने गोविंदा को सेपरेशन नोटिस भेजा है.
ऐसे में सुनीता की कुछ दिन पहले कही बातें भी फिर से सरफेस होने लगीं, जहां उन्होंने अपने अकेलेपन पर बात की थी, और कहा था कि वो अब अपने लिए कुछ करना चाहती हैं.
HT से बातचीत में सुनीता ने कहा था कि, 'मुझे लगता है कि हर महिला को इंडिपेंडेंट होना चाहिए. उन्हें अपने पति या पिता पर निर्भर नहीं होना चाहिए.'
'बड़े होने के दौरान, मुझे हमेशा से पता था कि मुझे शादी करके घर बसाना है. मैंने ऐसा किया भी. मैंने अपने परिवार, अपने पति और बच्चों का ख्याल रखा क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वे नौकरानियों के साथ बड़े हों.'
'लेकिन अब वे बड़े हो गए हैं और उनकी अपनी लाइफ है. मैं गोविंदा का काम संभाल रही थी लेकिन उन्होंने भी दो साल से काम करना बंद कर दिया है.'
सुनीता आगे बोलीं कि,'इसलिए अब मैं अपने लिए कुछ करना चाहती हूं और अपना करियर बनाना चाहती हूं. मैं अकेली महसूस करती हूं इसलिए मैं बिजी रहना चाहती हूं.'
'टीवी पर कॉमेडी शो जज करना कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं सोच रही हूं. शक्ल तो अच्छी है ही मेरी. टीना मेरे साथ पॉडकास्ट पर काम कर रही हैं और कुछ और आइडिया हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं.'
वैसे बता दें, गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक और भतीजी आरती सिंह ने गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं हो सकता.