बहू कश्मीरा-भांजे कृष्णा ने मामी से नहीं मांगी माफी, गोविंदा की पत्नी बोलीं- मैंने उसे बचपन से...

29 JAN 2025

Credit: Instagram

भांजे कृष्णा अभिषेक संग गोविंदा की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे से बातचीत नहीं की. 

क्या बोलीं गोविंदा की पत्नी?

लेकिन जब गोविंदा के पैर में गोली लगी थी, तब नाराजगी भुलाकर कश्मीरा ससुर गोविंदा को देखने हॉस्पिटल गई थीं. कृष्णा भी मामा से मिलने उनके घर गए थे. 

इसके बाद 7 साल के लंबे इंतजार के बाद कपिल शर्मा शो में कृष्णा और गोविंदा को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने HT संग बातचीत में कृष्णा संग अपने रिश्ते पर फिर से बात की है. सुनीता से पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया है?

इसपर उन्होंने कहा- मेरी कृष्णा से कुछ भी नाराजगी नहीं है. मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है.

जब गोविंदा को गोली लगी थी, तब कृष्णा घर आया था. पर मैं 9.30 बजे तक सो जाती हूं और वो रात के 10 बजे तक आया था. तो हम नहीं मिले.

सुनीता ने आगे कहा- मैंने उसे बचपन से पाला है, इसलिए कोई कब तक नाराज रह सकता है. लेकिन मैं अभी तक उससे नहीं मिली हूं. 

जहां तक माफ़ी की बात है, तो गलती उसने नहीं की थी और दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने माफी नहीं मांगी, तो मैं कैसे माफ कर सकती हूं?

कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो में गोविंदा से माफ़ी मांगी थी, लेकिन मुझसे नहीं. कश्मीरा पहले दिन गोविंदा से मिलने हॉस्पिटल आई थी, लेकिन जब मैं आई तो मैंने उसे नहीं देखा, तो इसलिए हम अब तक मिले नहीं.