15 SEPT
Credit: Social Media
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी शादी और पति को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
हाल ही में सुनीता ने टाइम आउट विद अंकित के पॉडकास्ट में गोविंदा संग अपनी शादी के शुरुआती दिनों के बारे में बातचीत की. उन्होंने ये भी बताया कि बीते सालों में उनका रिश्ता कितना गहरा हुआ है.
सुनीता ने कहा कि गोविंदा को ऐसे लोगों संग रहना पसंद है, जो उनकी हां में हां करते हैं. गोविंदा को अपनी पत्नी का क्रिटिसिज्म पसंद नहीं है. लेकिन सुनीता हमेशा वही बोलती हैं, जो उन्हें फील होता है.
सुनीता बोलीं- मैं उन्हें हमेशा बिना फिल्टर के सच बोलती हूं. इसपर वो हमेशा कहते हैं- मेरे घर में ही मेरे दुश्मन हैं.
मैंने कहा- हम तेरे दुश्मन नहीं हैं. तेरे को हकीकत बता रहे हैं. सुन ले. एक हीरो के बगल में चार चमचे होते हैं, वाह...वाह... करने वाले. लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं. सबके पास होते हैं चार चमचे.
सुनीता ने कहा कि वो झूठी तारीफ नहीं कर सकतीं. वो बोलीं- जो हमेशा हां कहते हैं मुझे उनपर काफी गुस्सा आता है.
मैं गोविंदा से कहती हूं. तु्म्हें वाह...वाह प्रोडक्शन खोलना चाहिए और चार 'येस मैन' लॉन्च करने चाहिए.
मैं सीधा मुंह पर बोलती हूं. मैं अकसर कह देती हूं- ये क्या कर रहे हो? मैं ये नहीं कह सकती कि मेरा पति शानदार काम कर रहा है.
क्योंकि अगर बाद में ऑडियंस उन्हें क्रिटिसाइज करेगी तो वो फिर बोलेंगे कि तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? इसलिए मैं उन्हें पहले ही सच बता देती हूं.