4 FEB
Credit: Instagram
हीरो नंबर 1 गोविंदा लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. मुंबई में उनका एक आलीशान घर है. जिसकी झलक पत्नी सुनीता आहूजा ने फैंस को दिखाई है.
मैशेबल इंडिया को सुनीता ने अपने घर का होम टूर दिया है. ये दूसरा घर है जिसे एक्टर ने खरीदा था. सुनीता-गोविंदा की शादी इसी घर के मंदिर में हुई थी.
इसी घर में सुनीता ने दोनों बच्चों को जन्म दिया था. इसलिए ये घर उनके दिल के करीब है. घर का इंटीरियर बेटी टीना ने किया है. उनका घर इंग्लिश स्टाइल में बना है.
बेटे यशवर्धन ने फर्नीचर, लाइटिंग, एंटीक पीसेज को सेट किया है. गोविंदा के घर में जूते पहनकर आना अलाउड नहीं है.
बच्चों को शोपीस घर में डेकोरेट करना पसंद है. बार यश ने बनाया है. सुनीता के घर का एक-एक कॉर्नर वास्तु शास्त्र के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
एक बालकनी में तुलसी रखी है, वो रोज रात को तिल का दीया जलाती हैं ताकि किसी की बुरी नजर ना लगे. यहीं पर सुनीता सूर्य को जल चढ़ाती हैं.
सुनीता ने बताया उनके हर फ्लैट में साई बाबा की मूर्ति है. कैंडल्स का उन्हें और बच्चों को काफी शौक है. उनके घर में एक एंजेल टेबल भी है.
टेबल पर एंजेल शोपीस रखा है. फ्लॉवर्स रखे हैं. वे शाम को कैंडल जलाते हैं. सुनीता ने बताया वो लोग एंजेल्स को भी मानते हैं. वास्तु के हिसाब से घर में हाथी रखा है.
इस घर को बनने में 7 महीने लगे. सारा इटैलियन फर्नीचर बाहर से आया है. सुनीता ने बताया वो अब इससे बड़ा घर चाहती हैं. 1-2 साल में वो नया घर ले लेंगी.