'मत करना कभी पति के वफादार होने का दावा' गोव‍िंदा की पत्नी सुनीता की सलाह

27 Dec

Credit: Sunita Ahuja

गोविंदा ने हमेशा ही फीमेल फैन्स को अपनी चार्मिंग स्माइल और डांस से इम्प्रेस किया है. फैन्स का दिल तब टूटा जब गोविंदा ने सुनीता से शादी की.

सुनीता ने कही ये बात

दोनों की शादी को 40 साल हो गए हैं. शादी के बाद सुनीता, लाइमलाइट से दूर रहीं. हाल ही में सुनीता ने गोविंदा संग रिश्ते में आए उतार-चढ़ाव पर बात की. 

सुनीता ने उन महिलाओं को सलाह दी जिनके पति या बॉयफ्रेंड उन्हें चीट करते हैं. 

Hauterrfly संग बातचीत में सुनीता ने कहा- मैं हाथ जोड़कर पब्लिक को बोल रही हूं लड़कियों को बीवियों को, जिंदगी में अपने पति या बॉयफ्रेंड को ये नहीं बोलना कि मेरा पति या बॉयफ्रेंड कुछ करता नहीं है. 

"अगर करने जाएगा न तो इतनी बुरी तरह चीजों को खराब करेगा वो. साथ में गलत जगह पर जाएगा. पति को वहां से निकालते-निकालते 2 साल लग जाएंगे लेकिन वो लड़की उसकी जिंदगी से निकलेगी नहीं."

बता दें कि सुनीता के साथ गोविंदा ने जब सगाई की थी तो एक्टर का नाम को-स्टार नीलम कोठारी संग जुड़ा था. पर फिर गोविंदा, सुनीता के लिए लॉयल रहे. 

गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं. यशवर्धन और टीना. यशवर्धन जल्द ही पापा गोविंदा के नक्शेकदम पर चलते दिखेंगे. फिल्मों में ये एंटर करेंगे.