गोविंदा की पत्नी ने ठुकराया सलमान का शो, ऑफर हुए करोड़ों, बोलीं- पैसों की कमी...

15 Sept 2024

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. टाइम आउट विद अंकित के पॉडकास्ट में उन्होंने एक फिर बेबाक होकर हर मुद्दे पर बात की.

बिग बॉस जाएंगी सुनीता?

पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस में जाना पसंद करेंगी? इस पर सुनीता ने भड़कते हुए कहा कि शो के मेकर्स मुझे पिछले चार सालों से ऑफर दे रहे हैं. 

ओटीटी वर्जन के लिए भी, जिसे अनिल कपूर ने होस्ट किया. वो इसके लिए मेरे पास दो बार आए.  मैंने उनसे कहा, क्या तुम पागल हो? तुम्हें लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं? 

आप मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन क्या आप शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि मुझे पैसों की कोई कमी है? 

मुझे बिग बॉस में कोई दिलचस्पी नहीं है और ना ही मैं बिग बॉस देखती हूं. सुनीता ने ये भी बताया कि ना सिर्फ उन्हें, बल्कि उनकी बेटी टीना को भी बिग बॉस का ऑफर आ चुका है.

लेकिन मैंने उनसे कहा कि क्या तुम जानते हो कि तुम किससे बात कर रहे हो. मेरे पास ऑफर लेकर तब आना जब तुम सलमान खान के साथ मुझे होस्ट करते देखना चाहते हो.

सुनीता ने कहा कि हां वो कॉफी विद करण में जरूर जाना चाहेंगी, लेकिन अब तक उन्हें करण जौहर ने शो पर इनवाइट नहीं किया है.