14 SEPT 2024
Credit: Social Media
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा यूं तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन वो जब भी कुछ कहती हैं तो हेडलाइन्स में छा जाती हैं.
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अब एक्टर संग अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं. सुनीता ने ये भी बताया है कि पति की फीमेल फैन फॉलोइंग पर वो कैसे रिएक्ट करती हैं.
Timeout With Ankit के पॉडकास्ट में गोविंदा की पत्नी ने कहा- एक हीरो की वाइफ होने पर आपको दिल पर बहुत बड़ा पत्थर रखना पड़ता है या तो फिर आप हीरो से शादी ही ना करो.
उन्होंने ये भी कहा कि गोविंदा को मिलने वाली फीमेल अटेंशन से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि एक्टर हर रात उनके पास लौटकर घर आते हैं.
सुनीता आगे बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता है. आपको खुद में बहुत कॉन्फिडेंट होना पड़ता है.
'आदमी है वो...आप ऐसा नहीं बोल सकते कि गाय है कोई आदमी. होता होगा. ठीक है ना, घूम फिर के रात को घर ही आ जाता है ना. '
बता दें कि 80 और 90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार थे. उन्होंने खुदगर्ज, शिव शक्ति, सिंदूर, अंखियों से गोली मारे, पार्टनर जैसी फिल्में की हैं.
गोविंदा को आखिरी बार 5 साल पहले 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था, लेकिन आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.