3 JAN
Credit: Instagram
गोविंदा 90s के स्टार थे. उनकी बैक टू बैक फिल्में हिट हो रही थीं. पत्नी सुनीता उनके लिए बतौर मैनेजर काम करती हैं.
एक पॉडकास्ट में सुनीता ने बताया कैसे लोग उनके पति गोविंदा की शराफत का फायदा उठाते हैं. लेकिन वो ऐसे लोगों को सबक सिखा देती हैं.
सुनीता ने बताया क्योंकि वो गोविंदा की मैनेजर हैं तो कई दफा ऐसा होता है उन्हें सख्ती बरतनी पड़ती है. क्योंकि वो उनका काम संभालती हैं.
उन्होंने कहा- मैंने कितनी बार देखा है लोग पैसे नहीं देते. गोविंदा ऐसे हैं कि चलो कोई नहीं जाने दो, उसका शो ठीक नहीं गया.
तब मैं कहती हूं- क्यों भई, तूने तो नाचा ना, तेरी तो मेहनत गई. वो तो तुझे बेवकूफ बना रहा है और मुझे पता चल रहा है.
गोविंदा इमोशनल है, उसे लोग बोलते हैं- चीची भैया, हमारी टिकट ही नहीं बिकी. मैं आपको 20-25 लाख बाद में दे दूं?
मैंने कहा- तू किसको उल्लू बना रहा है. मैं तो खड़े होकर देख रही हूं कि तेरा शो फुल है. भाड़ में जाए. गाली देनी है तो मेरे मुंह पर देकर दिखा.
ऐसे मैंने सब चीजें हैंडल की हैं. मैं कहती हूं तुम अपना नाचने का काम पूरा करो, बाकी हम पर छोड़ो. इसलिए लोग मुझे बुरा इंसान बोलने लगते हैं.
वर्कफ्रंट पर, गोविंदा फिल्मों में कम नजर आते हैं. ज्यादातर रियलिटी शो या इवेंट्स में दिखते हैं. हाल ही में वो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गेस्ट थे.