19 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड के सुपर एंटरटेनिंग एक्टर गोविंदा की लाइफ जितनी चर्चा में रहती है उससे कहीं ज्यादा कहानियां पत्नी सुनीता आहुजा के पास होती है.
सुनीता ने हाल ही में टाइम आउट विद अंकित को दिए इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया था. उन्होंने ये भी रिवील किया कि वो बापटाइज्ड हो चुकी हैं.
पंजाबी-नेपाली परिवार में जन्मीं सुनीता का ये खुलासा चौंकाने वाला है. अब तक सब यही समझते थे कि वो हिंदू धर्म से आती हैं और पति गोविंदा भी हिंदू रीति रिवाज को मानते हैं.
लेकिन सुनीता ने बताया कि वो बचपन में ही क्रिश्चियन धर्म को अपना चुकी थी और ऐसा उन्होंने शराब पीने के लिए किया था.
सुनीता बोलीं- मैं एक ईसाई स्कूल में थी, और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे. बचपन में मैंने सुना था कि यीशु का खून वाइन है.
तो मैंने खुद से सोचा, 'वाइन का मतलब शराब है'. मैं हमेशा से बहुत चालाक थी. शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, है न?
बस थोड़ी शराब पीने के लिए, मैंने खुद को बापटाइज्ड करा दिया. मैं ईसाई धर्म का पालन करती हूं, मैं हर शनिवार को चर्च जाती हूं.
सुनीता बताया कि गोविंदा और उनके बीच कितने कल्चरल डिफरेंस हुआ करते थे. मैं मिनी स्कर्ट से साड़ी पर आ गई थी. इसके लिए मेरे पति मुझसे नफरत करते थे.
तो मैं उनसे कहती थी मैं बांद्रा से हूं और तुम विरार से, समझे बॉस. तो वो कहते नहीं मेरी मां को पसंद नहीं है.