गोविंदा से दूर अलग घर में रहती हैं सुनीता, पति के अफेयर का है डर, बोलीं- मर्द पर भरोसा...

5 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो और गोविंदा अलग रहते हैं. 

सुनीता आहूजा ने कही बड़ी बात

हिंदी रश संग बातचीत में सुनीता आहूजा ने बताया, 'हमारे दो घर हैं. हमारे अपार्टमेंट के अपोजिट एक बंगला है. मगर हम फ्लैट में रहते हैं.'

'उन्हें बातें करना पसंद है तो वो 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और बैठकर उनसे बात करते हैं. वहीं मैं, मेरा बेटा और बेटी साथ रहते हैं. लेकिन हम मुश्किल से ही बात करते हैं, क्योंकि मुझे लगता है ज्यादा बात करके आप अपनी एनर्जी वेस्ट कर रहे हैं.'

सुनीता ने इस तरफ भी इशारा किया कि वो श्योर नहीं हैं कि गोविंदा का अफेयर चल रहा है या नहीं. सुनीता ने बताया कि गोविंदा संग रिश्ते की ओर पहला कदम उन्होंने ही उठाया था.

उन्होंने ये भी कहा कि रियल लाइफ में गोविंदा रोमांटिक टाइप नहीं रहे. सुनीता बोलीं, 'अभी मुझे नहीं पता कि वो ऐसे बन गए हैं. आपको नहीं पता कि आपकी पीठ पीछे क्या चल रहा है.'

'मर्द पर कभी भरोसा मत करो. लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं. वो कहां जाएगा? पहले वो कहीं नहीं गया, अब मुझे पता नहीं.'

सुनीता ने कहा कि गोविंदा के अफेयर की अफवाहों से उन्हें कभी फर्क नहीं पड़ा. वो बोलीं, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता था पहले. लेकिन अब जब वो 60 से ऊपर के हो गए हैं, तो मैं डरती हूं.'

'जब वो यंग थे तो इतना काम करते थे उनके पास अफेयर का टाइम ही नहीं था. लेकिन अब मैं डरी हुई हूं, खाली बैठा है कुछ कर न डाले.'