'मर्द ग‍िरग‍िट की तरह होता है', बोलीं गोव‍िंदा की पत्नी, बताया क्यों एक्टर संग नहीं रहती

29 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीरो न. 1 गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने रिश्ते पर कुछ ऐसा कह दिया कि सुनकर हर कोई चौंक गया है.

गोविंदा से अलग रहती हैं सुनीता 

सुनीता शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंची थीं. यहां उन्होंने गोविंदा की अच्छी सेहत और बच्चों टीना-यशवर्धन के करियर की तरक्की के लिए मन्नत मांगी. 

सुनीता ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने बातों-बातों में कहा कि गोविंदा और मुझे कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता. ये सुन सभी सोच में पड़ गए कि आखिर उन्होंने ये क्यों कहा?

दरअसल, कुछ वक्त पहले सुनीता ने बताया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं. उन्होंने एक अलग से फ्लैट लिया हुआ है, जहां वो बेटी के साथ रहती हैं. 

इसपर सवाल उठे तो सुनीता बोलीं- मैंने असल में घर इसलिए लिया था क्योंकि जब उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन किया था, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी. 

हम शॉर्ट्स पहनकर घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने में ही एक ऑफिस ले लिया था. क्योंकि तब सारे कार्यकर्ता कभी भी घर पर आया करते थे.

मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई माई का लाल अलग कर दे, तो सामने आ जाए. ऐसा कोई कर ही नहीं सकता. मेरा भगवान में पूरा विश्वास है. 

सुनीता ने आगे बताया कि परिवार में ही कुछ लोग ऐसे हैं जो उनके घर पर बुरी नजर रखते हैं, लेकिन वो किसी से नहीं डरतीं क्योंकि वो भगवान में विश्वास रखती हैं. 

सुनीता आगे बोलीं- गोविंदा का टॉपिक खत्म करो, हमारी शादी को 40 साल हो गए हैं. मेरा उनका मस्ती मजाक चलता रहता है. देखो बाहरवाले से ज्यादा घरवाले होते हैं, जो हमें तोड़ना चाहते हैं. 

लेकिन मैं ऐसी हूं न किसी को कुछ तोड़ने नहीं दूंगी. मैं घर जोड़ूंगी. मैं उन लोगों को जीतने नहीं दूंगी. जीत मेरी ही होगी, क्योंकि साईं बाबा मेरे साथ हैं. 

मैं तो कहती हूं मर्द गिरगिट जैसा होता है. उसे पकड़ कर रखो, जैसे मैंने पकड़कर रखा है, नहीं आता हाथ में तो मारो अच्छे से. मैं सच बोलती हूं.