गोविंदा ने खोई थी 3 महीने की बेटी, पत्नी सुनीता को लगा था सदमा, बोलीं- मेरा बुरा हाल...

27 DEC

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने मस्त मौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो जितनी बेबाक दिखती हैं, अंदर से उतनी ही इमोशनल भी हैं.

सुनीता का छलका दर्द

एक इंटरव्यू में सुनीता ने उन बुरे दिनों को याद किया जब उन्होंने अपनी दूसरी बेटी खोई थी. टीना के बाद उन्हें एक और बेबी हुआ जिसकी मौत हो गई थी.

सुनीता ने बताया दूसरी बेटी को खोने के बाद वो इतना डर गई कि बेटे यश को उन्होंने कॉटन की तरह पालकर रखा. बेटी खोने के बाद उनका हाल बुरा था.

वो कहती हैं- मेरी दूसरी बेटी का जन्म हो चुका था. वो तीन महीने की थी. प्री-मैच्योर चाइल्ड थी. 8 महीने में ही पैदा हो गई थी.

मैं तब गोविंदा के साथ काफी ट्रैवल कर रही थी. पहला बच्चा आराम से हो गया था. मुझे लगा दूसरा भी आराम से हो जाएगा. मैंने ज्यादा वेट उठा लिया था.

भारी सामान उठाकर सिंगापुर एयरपोर्ट गई थी. मुंबई लौटी तो पानी की थैली फट गई थी. तब मेरी प्रेग्नेंसी का साढ़े 7 या 8वां महीना चल रहा था और बेटी पैदा हो गई थी.

उसे खोने के बाद मैं पागल हो गई थी. लेकिन खुद को स्ट्रॉन्ग बनाना पड़ता है. तब मैं काफी यंग थी. पहली बेटी के पैदा होते वक्त मैं 19 साल की थी.

सुनीता ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए नैनी नहीं लगाई थी. खुद उनका सारा काम किया. बेटी को भी वो यही सलाह देती हैं.