OTT पर डेब्यू करेंगी गोविंदा की पत्नी सुनीता, करण जौहर की इस वेब सीरीज में आएंगी नजर?

9 Mar 2025

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा लंबे समय से एक्टर संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब सुनीता आहूजा को लेकर एक खास खबर सामने आई है. 

वेब शो में दिखेंगी सुनीता?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. ऐसी चर्चा है कि सुनीता, करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में दिखाई दे सकती हैं.

फ्रेस फ्री जर्नल में इंडस्ट्री के सुत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि सुनीता की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए वो करण जौहर के शो के लिए सबसे परफेक्ट स्टार हैं.

सूत्र ने कहा- हमने सुना है कि सुनीता आहूजा को 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में लेने पर चर्चा की जा रही है.

वो एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है.

बता दें कि पिछले कुछ समय से सुनीता पति गोविंदा संग अपने बिगड़े रिश्तों को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वो हमेशा बेबाकी से अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं. उनकी इसी अदा से फैंस भी इंप्रेस हो रहे हैं. 

हालांकि, सुनीता या उनके परिवार में से किसी ने भी उनके करण जौहर के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में शामिल होने की खबर को कंफर्म नहीं किया है.

अब देखने वाली बात होगी कि इस शो के अगले सीजन में गोविंदा की पत्नी दिखती हैं या नहीं.