1 OCT
Credit: Instagram
एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर साफ करते वक्त जांघ में गोली लग गई. वो आईसीयू में भर्ती हैं.
एक्टर को लेकर सामने आई इस खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया है. सुबह 4.45 बजे एक्टर के साथ ये हादसा हुआ था.
जानकारी के अनुसार, गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. पत्नी सुनीता आहूजा उस वक्त घर पर नहीं थीं, जब ये हादसा हुआ.
गोविंदा की पत्नी सुनीता तब कोलकाता में थीं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं.
जब गोविंदा को गोली लगी उस दौरान घर पर काम करने वाले और परिवार के जुड़े कुछ लोग मौजूद थे. जैसे ही गोली चलने की आवाज घरवालों ने सुनी, तुरंत एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गोविंदा को अस्पताल में 1-2 दिन रखा जा सकता है. कुछ समय तक वो डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे. पुलिस भी उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेगी.
जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को 1 ही गोली लगी है. ये गोली निकाल ली गई है. एक्टर की हालत स्थिर बताई गई है.
आज तक संग बातचीत में उनके मैनेजर ने कहा- गोविंदा से रिवॉल्वर अलमारी में रखते वक्त नीचे गिर गई थी. तभी उन्हें गोली लगी.
रिवॉल्वर लॉक थी, लेकिन गिरने के बाद पता नहीं क्या हुआ गोली लगी. गोविंदा अब ठीक हैं. बातचीत कर रहे हैं. गोविंदा के साथ उनकी बेटी टीना अस्पताल में मौजूद हैं.