7 June 2024
Credit: Social Media
गोविंदा-सुनीता के साथ कृष्णा अभिषेक के परिवार की तू-तू-मैं-मैं जगजाहिर है. अबतक दोनों परिवारों के बीच सुलह नहीं हुई है.
हालांकि, आरती सिंह की शादी में चीची मामा गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन के साथ आशीर्वाद देने पहुंचे थे, लेकिन मामी सुनीता का गुस्सा अबतक शांत नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आ रहे हैं. सुनीता कह रही हैं कि आप लोगों के ही चैनल पर आरती और कृष्णा ने हमारे बारे में खराब बातें बोली हैं.
सुनीता कहती हैं कि मुझे याद है आरती ने सोफा पर बैठकर कहा था कि चीची मामा को हमारे 2 हजार रुपये देने हैं. मैंने सुना था.
"जब वो लोग परवाह नहीं कर रहे हैं तो हमसे क्यों उम्मीद की जा रही है कि इंटरव्यू में आकर हम अच्छी बातें बोलें. परवाह करें. आप लोग भी इस बात को बड़ा बनाना बंद करो."
बता दें कि कशमीरा शाह और कृष्णा ने अपनी गलती के लिए काफी बार गोविंदा और सुनीता से माफी मांगी है, लेकिन दिलोंमें खटास अबतक खत्म नहीं हुआ है.
सुनीता को कृष्णा और आरती का परिवार बिल्कुल नहीं पसंद. वो अबतक नाराजगी लेकर बैठी हैं. उन्होंने माफ नहीं किया है.