'नौकरानी बन 20 दिन घर में रही मंत्री की बेटी', जब गोविंदा की पत्नी को हुआ शक, बोलीं- वो रातभर...

15 Sept 2024

Credit: Social Media

गोविंदा 90s के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. 

गोविंदा की पत्नी का खुलासा

गोविंदा के लिए फैंस की दीवानगी हमेशा सांतवें आसमान पर रही है. उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. 

अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि गोविंदा की एक फीमेल फैन उनके घर नौकरानी बनकर करीब 20-22 दिन तक रही थी. 

Timeout With Ankit के पॉडकास्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बड़ा खुलासा किया है. सुनीता ने कहा कि गोविंदा की फीमेल फैंस उन्हें स्टेज पर देखकर बेहोश हो जाती थीं.

घर और सेट के बाहर भी गोविंदा की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते थे. 

इसी दौरान सुनीता ने एक पुराना किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि गोविंदा से मिलने के लिए एक दफा एक मिनिस्टर की बेटी उनके घर नौकरानी बनकर उनके घर में रहने लगी थी. 

सनीता ने कहा- एक फैन थी, जो हाउस हेल्प होने का नाटक कर रही थी और वो हमारे साथ 20-22 दिन तक रही. 

मुझे लग रहा था कि वो अच्छे घर से ताल्लुक रखती है. मैंने अपनी सास को बताया था कि हाउस हेल्प को बर्तन धोने नहीं आते और ना ही घर में काम करना आता है.

फिर हमें पता ही चल गया कि वो किसी मंत्री की बेटी थी और गोविंदा की बहुत बड़ी फैन थी.

मैं उस टाइम काफी यंग थी, लेकिन फिर मैं शक करने लगी थी. वो देर रात तक जागी रहती थी और गोविंदा का इंतजार करती थी.

मैं शॉक्ड रह गई थी. मैंने फिर उसका बैकग्राउंड चेक किया. वो फिर हमारे सामने रोने लगी और उसने कंफेस किया कि वो गोविंदा की फैन थी.

फिर उस लड़की के पिता आए और साथ में चार गाड़ियां भी लेकर आए. उस लड़की ने हमारे साथ 20 दिन तक काम किया था. गोविंदा की फैन फॉलोइंग इस तरह की थी.