25 FEB
Credit: Instagram
गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी. लेकिन अब 37 साल बाद उनके रिश्ते में खटपट की चर्चा है. कहा जा रहा है दोनों तलाक लेने वाले हैं.
अटकलें हैं 30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग गोविंदा का अफेयर चल रहा है. ये एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही गोविंदा और सुनीता की शादी टूटने की वजह बना है.
हालांकि सच क्या है इसे लेकर अभी कपल का ऑफिशियल बयान नहीं आया है. लेकिन ये रूमर्स सुनकर फैंस का दिल जरूर टूटा है.
सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जहां उन्होंने बताया था कि कैसे उनका गोविंदा संग रिश्ता पक्का हुआ था.
हिंदी रश संग बातचीत में सुनीता ने कहा था- गोविंदा की मम्मी ने मुझे पसंद किया था. मैं आज भी बोलती हूं कि सास की वजह से गोविंदा संग मेरी शादी हुई है.
सास संग मेरा कभी झगड़ा नहीं हुआ था. हमारी राशि एक है.- उनका जन्मदिन 7 जून को होता था, मेरा 15 जून को. हमारी काफी जमती थी.
सुनीता ने हमेशा से ही अपनी सास की तारीफ की है. दोनों के रिश्ते में कोई खटपट नहीं थी. सास सुनीता को काफी पसंद करती थीं.
गोविंदा का नाम कई हीरोइनों संग जुड़ा है. इनमें रानी मुखर्जी, नीलम कोठारी, दिव्या भारती, रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित का नाम शामिल है.
लेकिन शादी उन्होंने मां की पसंद से की. सुनीता और गोविंदा के इस शादी से दो बच्चे हैं. टीना और यशवर्धन आहूजा.