गोविंदा से शादी करना चाहती थीं रवीना टंडन? पत्नी सुनीता ने तोड़ी चुप्पी- मैंने उससे कहा...

5 JAN

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर चर्चा में हैं. सुनीता ने लेटेस्ट इंटरव्यू में पति गोविंदा की निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

क्या बोलीं गोविंदा की पत्नी

Hindi Rush को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर मजाकिया अंदाज में ये कहती हैं कि अगर उन्हें गोविंदा पहले मिले होते तो वो उनसे शादी कर लेतीं.

Credit: Credit name

रवीना के बारे में बात करते हुए सुनीता बोलीं- रवीना बोलती है अभी भी, ची-ची तू मुझे पहले मिलता तो मैं तुझसे शादी करती. मैंने कहा ले जा, पता चलेगा तुझे. 

Credit: Credit name

होस्ट ने फिर सुनीता से पूछा कि गोविंदा जब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आए थे तो उन्होंने खुलासा किया था कि पैर में गोली लगने के बाद शिल्पा शेट्टी उनसे मिलने हॉस्पिटल में आई थीं.

Credit: Credit name

तब शिल्पा ने मजाकिया अंदाज में पूछा था कि क्या सुनीता उस समय घर में मौजूद थीं? क्या उन्होंने गन का ट्रिगर दबाया था?

Credit: Credit name

ये सुनने के बाद सुनीता ने पूरी बात बताई. सुनीता बोलीं- मैंने उस समय शिल्पा को बोला था कि अगर मैं गोली मारती तो सीधा सीने पर मारती, पैर पर नहीं मारती. काम करो तो पूरा करो, नहीं तो मत करो.

Credit: Credit name

गोविंदा और रवीना की बात करें तो दोनों ने 90s में कई सुपरहिट फिल्में साथ की हैं. उनकी जोड़ी को फैंस ने हमेशा पसंद किया. शिल्पा संग भी गोविंगा ने आग, हथकड़ी, परदेसी बाबू में काम किया है. 

Credit: Credit name