काम करने को बेताब गोविंदा की बेटी, पर इंडस्ट्री नहीं दे रही मौका? मां बोलीं- चांस तो दो...

6 JAN

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखती हैं.

गोविंदा की पत्नी का खुलासा

सुनीता ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म ट्रेंड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

हिंदी रश संग बातचीत में गोविंदा की पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी टीना इंडस्ट्री में काम करने को बेताब है, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिल रहा है. 

बेटी के लिए सुनीता बोलीं- अगर उसके लिए अच्छा काम आता है तो वो क्यों नहीं करेगी? आप लोग उसे काम करने का मौका तो दो. 

नेपोटिज्म बंद करो ना. दूसरे लोगों को भी काम करने का मौका दो. एक ही ग्रुप में काम होता है. बाहर भी तो देखो, लोग और भी बैठे हैं. 

अभी भी वो काम करने को तैयार है. काम मिलेगा तो वो करेगी. उसको शौक भी है बहुत काम करने का. 

सुनीता ने आगे जोर देते हुए कहा कि जो ग्रुप का हिस्सा हैं, सिर्फ उन्हें ही काम करने का मौका मिलता है, बाकी लोगों को इग्नोर किया जाता है. 

सुनीता का कहना है कि बाकी लोगों को भी काम करने का बराबरी का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई टैलेंटेड लोग काम पाने के इंतजार में हैं. 

सुनीता ने स्टारकिड्स के लिए इंडस्ट्री में होने वाले फेवरेटिज्म पर भी बात की. सुनीता बोलीं- एक ही एक्टर को आप कितनी बार देखोगे. 

गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना की बात करें तो उन्होंने 2015 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो भी किए. मगर उन्हें सक्सेस नहीं मिल पाई.

वहीं, अब ऐसी चर्चा है कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं.