16 SEPT
Credit: Instagram
लगता है गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ करने के मूड में नहीं हैं. ना ही बहू कश्मीरा शाह संग वो अपना पंगा भूली हैं.
भांजी आरती की शादी में गोविंदा की हाजिरी के बाद समझा गया था कि दोनों परिवारों में अब रिश्ते मधुर हैं. लेकिन ये सच नहीं है.
सुनीता मामी के कृष्णा-कश्मीरा संग रिश्ते आज भी कड़वे हैं. टाइम आउट विंद अंकित पॉडकास्ट में सुनीता ने कई अहम खुलासे किए हैं.
उनसे पूछा गया क्या वो कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करेंगी? सुनीता ने तुरंत कहा- कश्मीरा और कृष्णा के साथ मेरा जमता नहीं है.
मैं कपिल का शो करती, अगर कृष्णा और कश्मीरा वहां नहीं होते. कृष्णा कपिल के साथ है ना, वरना मैं तो ये शो करना बहुत पसंद करती.
सुनीता ने बताया उनकी जिंदगी का एक उसूल है अगर कोई बदतमीजी करता है तो वो सारे रिश्ते तोड़ लेती हैं. उस शख्स संग मामला नहीं सुलझातीं.
अगर खुद की गलती होगी तो कभी सॉरी बोलने से नहीं हिचकिचाएंगी. वरना तो वो सामने वाले की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करतीं.
सुनीता ने बताया कि उन्होंने पिछले 15 सालों से अपनी बहनों को नहीं देखा है. वो कहती हैं- एक बार नफरत हो गई तो खत्म है मेरे लिए रिश्ता.
2018 में कश्मीरा ने X पर लिखा था कि लोग पैसों के लिए टीवी पर नाचते हैं. यहीं से सुनीत का कश्मीरा संग झगड़ा शुरू हुआ, जो आज तक जारी है.