06 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपने 'गुड लुक्स' से अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
फैंस ऋतिक की फिटनेस के मुरीद रहते हैं. एक्टर ने कई बार अपनी फिट बॉडी और दमदार फिटनेस से लोगों को चौंकाया है.
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो अपने एब्स और मसल्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
ऋतिक ने अपना साल 2025 का गोल बताते हुए लिखा है- ताकतवर दिखने और ताकतवर बनने में काफी फर्क होता है. इस साल मैं सही चीज करने जा रहा हूं.
ऋतिक की बॉडी देख उनके फैंस भी रिएक्ट करने से नहीं चूके. उन्होंने एक्टर की फिटनेस की तारीफ की और लिखा,'सभी के सपनों वाली बॉडी'.
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी अपने कोस्टार की बॉडी देख खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने भी ऋतिक की बॉडी देख कमेंट किया- वाओओओई...
ऋतिक पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' में बिजी हैं. वो पिछले एक साल से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसके लिए वो अपनी बॉडी पर काफी काम कर रहे हैं.
उनकी फिल्म 'वॉर 2' इस साल 14 अगस्त को रिलीज होगी, जिसमें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी शामिल हैं.