बच्चों की खातिर एक्टिंग से लिया ब्रेक, अब कमबैक कर रही एक्ट्रेस, पति से बोली- तुम रिटायर...

22 April 2024

Credit: Social Media 

गौतमी कपूर और राम कपूर टीवी के मोस्ट लवेबल कपल हैं. दोनों का प्यार और केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है.

एक्ट्रेस कर रही कमबैक

पहले पति से तलाक के बाद गौतमी कपूर ने साल 2003 में को-एक्टर राम कपूर से शादी रचाई थी. शादी के बाद उन्होंने साल 2015 में परिवार की खातिर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था.

इसके बाद एक्ट्रेस 2020 में एक वेब सीरीज Special Ops में दिखी थीं. लेकिन अब 2024 में एक्ट्रेस अपने धांसू कमबैक के लिए तैयार हैं. वो 1 या 2 नहीं, बल्कि 3 ओटीटी शोज में दिखेंगी. 

ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने कमबैक के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा- इस साल आप मुझे 3 वेब शो में देखेंगे. मैंने थर्ड शो की शूटिंग भी पूरी कर ली है.

मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं. मेरी बेटी 18 साल की है और बेटा 15 का है. इसलिए अब मैं अपने करियर पर फोकस करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं. 

मेरा मानना है कि अब मेरे लिए ये काम करने का वक्त है. मैं अब धमाल मचाने वाली हूं. मैंने राम कपूर को बोल दिया है कि वो अब रिटायर हो सकते हैं, क्योंकि अब मैं काम करूंगी. काम को लेकर मैं अब अच्छे स्पेस में हूं. 

बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में राम कपूर ने अपनी लेडी लव की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वो अपनी पत्नी की वजह से ही प्रोफेशनल लाइफ में इतना अच्छा कर रहे हैं. 

एक्ट्रेस की बात करें तो पहले पति से तलाक के बाद गौतमी साल 2000 में राम कपूर से मिली थीं. दोनों ने शो 'घर एक मंदिर' में काम किया था. इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली. 

राम कपूर और गौतमी की शादी को 21 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी दोनों का प्यार बरकरार है. गौतमी को उनके कमबैक के लिए गुड लक विश करते हैं.