6 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है. आज सोशल मैसेज और कॉमेडी फिल्में करने वाले अक्षय एक वक्त पर एक्शन स्टार हुआ करते थे.
90 के वक्त में अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे. उनका नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ा जाता था.
अब इसे लेकर अपने कॉमिक रोल्स के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने बात की है. सिद्धार्थ कन्न संग इंटरव्यू में गुड्डी ने बताया कि जब वो अक्षय संग काम कर रही थीं, वो महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हुआ करते थे.
एक्ट्रेस ने कहा, 'काफी गर्लफ्रेंड्स थीं उसकी. मुझे उसकी दो-तीन प्यारी गर्लफ्रेंड के बारे में पता है. लेकिन मैं कह नहीं सकती कि और कितनी लड़कियों को उसने डेट किया था.'
'सेट पर वो काम करने में बहुत अच्छे राहत था.' गुड्डी ने साफ किया कि अक्षय एक ही वक्त पर अलग-अलग महिला को डेट नहीं कर रहे थे, लेकिन वो हार्टब्रेकर जरूर थे.
गुड्डी मारुति ने आगे कहा, 'वो भोला बनने की एक्टिंग करता था, लेकिन बाद में हमें उसके बारे में कहानियां सुनने को मिलती थी.'
अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. दोनों के दो बच्चे हैं.