5 जून 2024
क्रेडिट: सोशल मीडिया
राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया गाना 'जय जय शिव शंकर' कोई नहीं भूल सकता. इस गाने में नजर आए ऐतिहासिक शिव मंदिर में आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया.
हर साल महाशिवरात्रि और होली का त्योहार, 'जय जय शिव शंकर' गाने के बिना पूरा ही नहीं हो सकता.
राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म 'आप की कसम' (1974) का ये गाना बेहद आइकॉनिक है. इस गाने में एक बहुत सुन्दर शिव मंदिर भी नजर आता है.
ये ऐतिहासिक शिव मंदिर जम्मू और कश्मीर की बेहद पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन, गुलमर्ग में है. इसे 'रानी मंदिर' भी कहा जाता है.
अब ये खबर सामने आई है कि ये ऐतिहासिक मंदिर, आग की एक घटना में जलकर खाक हो गया है.
बुधवार को सामने आई जानकारी के अनुसार आग लगने से इस मंदिर क काफी नुक्सान हुआ है.
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और कारणों की जांच की जा रही है.
2021 में खबरें आई थीं कि आर्मी ने कश्मीर के गुलमर्ग स्थित इस मंदिर को रिपेयर किया है. घाटी में, सर्दियों में बर्फ से ढंके इस मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें आती रही हैं.
बताया जाता है कि जम्मू और कश्मीर के शासक, राजा हरि सिंह की पत्नी, महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने 1915 में ये मंदिर बनवाया था.