तलाक के 4 साल बाद Ex वाइफ से किया पैचअप, साथ रहकर खुश एक्टर, नहीं चाहिए बच्चे

28 June 2024

Credit: Gulshan Devaiah

साल 2012 में एक्टर गुलशन देवैया ने एक्ट्रेस कल्लिरोई तजियाफेटा से शादी रचाई थी. लेकिन दोनों का साल 2020 में तलाक हो गया था. 

एक्स वाइफ संग रिश्ते में एक्टर

दोनों ने ही अपने रास्ते अलग कर लिए थे. पर अब फिर से दोनों का पैचअप हो चुका है. दोनों लिवइन में रह रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में गुलशन ने इसके बारे में बताया. 

गुलशन ने कहा- अगर मैं अपने रिश्ते के स्टेटस के बारे में बात करूं तो मैं और मेरी एक्स वाइफ कल्लिरोई साथ हैं. हम उस प्वॉइंट पर हैं, जहां हमें बैठकर निर्णय लेना है कि आखिर हम दोनों को आगे भविष्य में क्या करना है. 

"हम दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं. हम दोनों में प्यार अभी भी है, इज्जत अभी भी है. मैं काफी सेंटीमेंटल इंसान हूं."

"मैं कुछ भी जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहता. मैं समय देकर अपने रिश्ते को लेकर चीजें तय करना चाहता हूं. तलाक के बाद हम दोनों की दोस्ती कभी खत्म नहीं हुई."

"आज के समय में हम दोनों का रिश्ता एक अच्छी जगह पर बना हुआ है. हम दोनों बेहतर तरीके से चीजों को हैंडल करते हैं. मुझे कल्लिरोई पसंद हैं और उन्हें मानता भी हूं."

"वो अलग कल्चर से आती हैं. और मैं अलग कल्चर से हूं. उनके लिए यहां मुंबई में लाइफ बनाना मुश्किल हो रहा है और मैं उस बात की वैल्यू भी करता हूं. मैं किसी को फोर्स नहीं करना चाहता कि वो मेरे साथ रहे. आगे क्या होगा, ये मुझे भी पता नहीं है."

"कल्लिरोई और मैं साथ हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम दोनों पेरेंट्स भी बनना चाहते हैं. मैं अभी पिता नहीं बनना चाहता हूं."