इंटीमेट सीन देने में एक्टर्स होते हैं बोर, पर ऑडियन्स को पसंद, बोला मशहूर एक्टर

17 July 2024

Credit: Gulshan Devaiah

एक्टर गुलशन देवैया अपनी आने वाली फिल्म 'उलझ' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ. 

गुलशन ने कही ये बात

इस दौरान गुलशन ने सोशल मीडिया पर फैन्स से इंट्रैक्ट भी किया. एक फैन ने एक्टर से पूछा कि भाई पहले जब इंटीमेट सीन करते थे तो कैसा लगता था और अब कैसा लगता है?

इसपर गुलशन ने जवाब देते हुए कहा- पहले भी बोरिंग लगता था और अभी भी बोरिंग ही लगता है. सिरफ तुम लोगों को एक्टर्स के बीच इंटीमेट सीन देखकर मजा आता है और अच्छा लगता है.

बता दें कि गुलशन अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर ने साल 2012 में एक्ट्रेस कल्लिरोई तजियाफेटा से शादी रचाई थी. 

दोनों ने साल 2020 में तलाक लेने का फैसला लिया. दोनों ने अपने अलग रास्ते चुने. पर तलाक के 4 साल बाद गुलशन को महसूस हुआ कि उन्हें कल्लिरोई से बातचीत करनी चाहिए.

दोनों के बीच बातचीत होनी शुरू हुई और डेट करने लगे. अभी दोनों फिर से साथ हैं. लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. हालांकि, दोनों दोबारा शआदी नहीं करने वाले हैं.

साथ ही बेबी प्लानिंग को लेकर भी गुलशन अभी कन्फ्यूज हैं. उनका कहना है कि जब सही वक्त आएगा तो चीजें होंगी. अभी वो कल्लिरोई के साथ समय बिताना पसंद कर रहे हैं.