17 AUG 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में 'स्त्री 2' की चर्चा रही. वहीं कपिल शर्मा शो लौटने वाला है. जानते हैं और क्या खास हुआ.
70वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ. 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. नित्या मेनन और मानषी पारेख बनीं बेस्ट एक्ट्रेस. नीना गुप्ता को फिल्म 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ. जो काफी रोमांच भरा है. कंगना रनौत इंदिरा गांधी की कहानी को अलग नजर से पर्दे पर रखने वाली हैं.
इस हफ्ते स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा रिलीज हुईं. तीनों ही फिल्मों को क्रिटिस्क ने बढ़िया रिव्यू दिए हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने बाजी मारी है.
मुन्नवर फारुकी ने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के कोंकणी लोगों के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया था. विवाद होने के बाद में मुनव्वर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी.
शाहरुख खान ने अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की है. वो सुजॉय घोष की मूवी 'किंग' में बेटी सुहाना भी नजर आएंगे. बाप-बेटी का ये पहला कोलेबोरेशन है.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पहले एपिसोड के लिए 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की कास्ट स्पेशल गेस्ट बनेगी.
निखिल पटेल ने दलजीत से उनकी बेटियों को अकेला छोड़ने की गुहार लगाई. वहीं एक्ट्रेस ने पति को क्रिमिनल कहा. अपने यूट्यूब चैनल को हाइजैक करने का आरोप लगाया.
हार्दिक पंड्या का नाम पॉपुलर ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया संग जुड़ रहा है. दोनों एक ही लोकेशन पर चिल करते नजर आए. उनके अफेयर में होने की खबरें हैं.
गुरुचरण सिंह अभी भी कर्ज, बेरोजगारी झेल रहे हैं. उन पर 1.2 करोड़ का कर्जा है. उन्हें कोई काम मिल नहीं रहा है.
गुरुचरण 1 महीने से लिक्विड डाइट पर हैं. वो कहते हैं- कुछ जगह जैसे गुरुजी के आश्रम में मिलने वाला समोसा, ब्रेड पकोड़ा, खाना प्रसाद समझकर खा लेता हूं.