करोड़पति सिंगर ने पत्नी से 3 बार रचाई शादी, सालों बाद किया खुलासा, बोला- परिवार...

21 May 2024

Credit: Instagram 

गुरदास मान पंजाब के सबसे सफल और प्रतिभाशाली गायकों में से एक हैं. इन दिनों वो अपने लेटेस्ट रिलीज एल्बम साउंड ऑफ़ सॉइल के प्रमोशन के सिलसिले में भारत दौरे पर हैं.

गुरदास मान ने 3 बार रचाई शादी 

गुरदास मान चार दशकों से अधिक समय से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी पहचान बनाई है. लेकिन बहुत कम लोग हैं, जो उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. 

कपिल शर्मा शो पर सिंगर ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी वाइफ मनजीत से तीन बार शादी रचाई थी. इसकी वजह जानकर आपको हैरानी होगी.

शो पर उन्होंने कहा था- मैं और मनजीत कॉलेज में एकसाथ पढ़ते थे. वो अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. कॉलेज में ही हमें प्यार हुआ और हमने शादी करने का सोचा.

लेकिन परिवार हमारी शादी के लिए राजी नहीं था, क्योंकि उस समय समाज में लव मैरिज को बुरी नजर से देखा जाता था. इसलिए हमने भागकर शादी कर ली. 

इसके बाद जब परिवार ने रिश्ते को मंजूरी दी, तो उन्होंने कहा कि अब शादी उनकी परंपराओं के अनुसार होनी चाहिए. इसलिए हमने दूसरी बार शादी रचाई.

इसके बाद मनजीत के परिवार वाले कहने लगे कि अब शादी उनके रीति-रिवाज से होगी, तो हमने तीसरी बार शादी की. इस तरह सिंगर को अपनी लेडी लव से तीन बार शादी करनी पड़ी.