29 Nov 2024
Credit: Gurmeet Chaudhary
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'रामायण' में राम-सीता बने गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने साल 2011 में शादी की थी. पर दोनों इससे पहले से ही शादीशुदा थे.
दरअसल, साल 2003 में जब गुरमीत 19 साल के थे तो देबीना के साथ वो शादी कर चुके थे, वो भी गुपचुप. परिवार वालों को इस बारे में भनक तक नहीं थी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में गुरमीत ने इस पूरे वाकया पर रिएक्ट किया. गुरमीत ने कहा- मैं 19 साल का था, जब देबीना के साथ शादी कर चुका था.
"देबीना उस समय साउथ के सुपरस्टार्स के साथ काम कर रही थी और मैं स्ट्रगल कर रहा था. एक बाइक होती ती, जिसमें पेट्रोल डालने तक के पैसे मेरे पास नहीं होते थे."
"वो बड़े-बड़े स्टार्स के साथ शूट कर रही थी. और मेरे मन में आ रहा था कि वो शूट करती रहेगी और मैं इधर बाइक पर ही घूमता रह जाऊंगा."
"मैं और देबीना बात कर रहे थे तो देबीना ने कहा कि हम शादी कर लेते हैं. तो मैं राजी हो गया. मैंने कहा ठीक है तुम आओ. शादी कर लेते हैं. मैं पूरी तैयारी कर लूंगा."
"मैंने पूरी तैयारी की. उसको लगा कि शादी वाली बात तो हमारे बीच मजाक की थी, लेकिन मैं सीरियस था. गोरेगांव में एक मंदिर था, वहां शादी की. 3-4 करीबी दोस्त रहे."
"हम दोनों की शादी के बारे में किसी को पता नहीं. परिवार वालों तक को नहीं पता था. मैंने और देबीना ने शादी की और फिर 'रामायण' वगैराह का शूट बाद में जाकर हमारा शुरू हुआ."
"इस दौरान फिर हमने पेरेंट्स को बताया कि हमने शादी कर ली है. पर तब तक हमारे पास बाइक से मर्सेडीज आ चुकी थी. हम दोनों मिलकर खूब पैसा कमा रहे थे."