28 June 2024
Credit: Instagram
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर गुरमीत चौधरी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
गुरमीत ने अपना टैलेंट एक्टिंग तक सीमित नहीं रखा है. वो वाइफ देबिना बनर्जी संग Vlogging भी करते हैं. देबिना और गुरमीत के वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है.
गुरमीत और देबिना की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम लियाना और दिविशा है. लियाना का जन्म IVF के जरिए हुआ था. वहीं दिविशा को देबिना ने नेचुरली कंसीव किया था.
देबिना जब भी दिविशा और लियाना संग वीडियो शेयर करती हैं. यूजर्स उन पर बड़ी बेटी लियाना संग भेदभाव करने का आरोप लगाते हैं.
ट्रोर्ल्स का कहना कि लियाना IVF से हुई है. इसलिए देबिना उसके साथ अपनापन नहीं दिखाती हैं. सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी से यही सवाल किया गया.
दोनों बेटियों में भेदभाव की ट्रोलिंग को लेकर एक्टर ने कहा- देबिना ने दोनों को ही जन्म दिया है. कोई सोच भी कैसे सकता है कि एक मां अपने बच्चे के साथ भेदभाव करेगी.
'मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन देबिना को ये चीज फील होती है. कोई बेवकूफ ही बोल सकता है कि ये मां एक बेटी को ज्यादा प्यार करती हैं और एक को नहीं.'
गुरमीत कहते हैं- मैं देबिना को समझाता हूं कि बहुत लोग ना घर पर ऐसे बैठे हुए हैं वो ऐसे ही कमेंट्स कर देते हैं. जो उनका मन करता है, वो लिख देते हैं. उससे क्या फर्क पड़ता है.
एक्टर का कहना है कि उन्होंने इन सारी चीजों को इग्नोर करना सीख लिया है. उन्होंने बताया कि बेटियां होने के बाद उनका दुनिया देखने का नजरिया बदल गया है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो गुरमीत अभी अपनी फिल्म 'कमांडर' की तैयारियों में लगे हुए हैं. ये फिल्म 8 जुलाई को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.