9 Aug 2024
Credit: Gurmeet Choudhary
टीवी के पॉपुलर कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साल 2011 में शादी की थी. रील से रियल लाइफ 'राम-सीता' की जोड़ी इनकी बनी थी.
शादी के 11 साल बाद दोनों ने दो बेटियों का स्वागत किया. पहले लियाना और उसके कुछ महीने बाद दिवीशा के पेरेंट्स बने. सोशल मीडिया पर अक्सर ही देबीना, बच्चों के साथ पोस्ट शेयर करती हैं.
गुरमीत भी पर्सनल लाइफ अपडेट्स देते नजर आते हैं. पर सोसायटी का कुछ सेक्शन गुरमीत और देबीना की बेटियों को ट्रोल करता दिखता है.
इसपर हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में गुरमीत ने रिएक्ट किया. एक्टर ने कहा- जब हम एक्टर होते हैं और पब्लिक फिगर होते हैं तो हमारी लाइफ प्राइवेट नहीं रह जाती है.
"हम लोगों के लिए काम करते हैं. उनका प्यार हमें मिलता है. ये हमारा निर्णय था जो हमने इस प्रोफेशन को चुना, पब्लिक फिगर बने. हम स्टार्स बनना चाहते थे."
"और जब हम पब्लिक में लाइफ जी रहे हैं तो हम हर चीज के लिए काफी ओपन रहते हैं. फिर वो चाहे निगेटिव कॉमेंट्स ही क्यों न हो. हमने सीखा है निगेटिविटी को हैंडल करना."
"80-85 फीसदी सोशल मीडिया पॉजिटिविटी से भरा नजर आता है, लेकिन कुछ पार्ट निगेटिव भी दिखता है. 5 फीसदी लोग अगर बच्चों को ट्रोल कर रहे हैं तो क्या हुआ?"
"हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. निगेटिव कॉमेंट्स को अनदेखा कर पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देते हैं. हमें जो प्यार मिल रहा है, उसपर फोकस करते हैं. परिवार को जो निगेटिविटी मिल रही, उसको छोड़ दो."