ट्रोलिंग से नहीं पड़ता TV एक्टर को फर्क, रहता है मस्त, बोला- डबल मीनिंग कॉमेंट्स...

1 Dec 2024

Credit: Gurmeet Choudhary

'ये काली काली आंखें 2' में नजर आ रहे गुरमीत चौधरी, वेब सीरीज की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी इसको मिल रहा है. 

ट्रोल्स से नहीं पड़ता फर्क

हाल ही में एक इंटरव्यू में गुरमीत ने ट्रोलिंग पर बात की. बताया कि किस तरह वो लोगों के भद्दे कॉमेंट्स को इग्नोर कर उन्हें भाव नहीं देते हैं. 

गुरमीत ने कहा- मैं अपनी वेब सीरीज को लेकर कॉमेंट्स पढ़ रहा था. कुछ कॉमेंट्स उसमें डबल मीनिंग वाले थे तो मैंने उन्हें इग्नोर कर दिया. 

"पूरा पढ़ा ही नहीं. ऐसे कॉमेंट्स को मैं नहीं पढ़ता. पर हां, अगर बात आए अच्छे क्रिटिक की तो वो मैं पॉजिटिव वे में लेता हूं और माइंड नहीं करता. बल्कि खुद को सुधारने की कोशिश करता हूं."

"वहीं, अगर ट्रोल्स की बात करूं तो उन्हें कोई काम नहीं है. हम एक्टर्स उनके लिए बहुत ईजी टारगेट होते हैं. उनके मन में जो आता है वो हम लोगों के लिए लिख देते हैं."

"कुछ लोगों की हमें ट्रोल करके दुकान भी चल रही है. हम लोगों से न्यूज भी बनाने में आसान हो जाता है. जो चीजें इंडस्ट्री को लेकर बाहर आती हैं."

"उनमें से कुछ चीजें दूसरी इंडस्ट्री में भी होती हैं. हमसे ज्यादा होती हैं. लेकिन वो न्यूज बाहर नहीं आती, क्योंकि बो न्यूज बिकती नहीं."