4 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों को अक्सर मस्ती करते देखा जाता है. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की जनता दीवानी है.
साल 2012 में आए टीवी शो 'रामायण' में दोनों को राम-सीता के रोल में पहली बार साथ देखा गया था. बाद में खुलासा हुआ कि वो असल जिंदगी में भी कपल हैं. अब एक्टर ने बताया है कि वो पत्नी के पैर छूते हैं.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गुरमीत चौधरी ने बताया कि कैसे देबिना से मिलने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है.
उन्होंने कहा, 'देबिना और फिर मेरी बेटियों के जिंदगी में आने के बाद... किसी भी तरह की तारीफ और इज्जत नहीं बता सकती कि वो मेरी जिंदगी में कितनी जरूरी हैं.'
'लोग हमेशा बहस करते हैं कि पत्नी के पैर छूने की क्या जरूरत है? विक्रांत मैसी ने करवाचौथ पर अपनी पत्नी के पैर छूते हुए फोटो शेयर की तो वो ट्रोल हुए थे. मैं भी अपनी पत्नी के पैर छूता हूं. महिलाएं इसकी हकदार हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'महिलाएं जो चीजें कर सकती हैं वो मर्द सोच भी नहीं सकता. कोई तुलना ही नहीं है. मैंने उसे हमारी बेटियों को जन्म देते देखा है. फिर वो हमारे पूरे घर का ध्यान रखती है.'
'फिर वो अपने प्रोफेशन का भी ध्यान रखती है. महिलाएं मल्टीटास्क कर सकती हैं. हम मर्द ये नहीं कर सकते.'
गुरमीत ने आगे कहा, 'मेरी पत्नी भगवान के समान है. उसने मेरा बहुत साथ दिया है. वो मेरा सबकुछ है. रोज सुबह मैं अपनी दोनों बेटियों के पैर छूता हूं.'