अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में गुरु रंधावा ने मचाया धमाल, क्रूज पर स्टाइल में मारी एंट्री

31 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्पेन के क्रूज में हो रहा है. इस क्रूज में ढेरों VIP गेस्ट मौजूद है.

क्रूज पर हो रहा सेलिब्रेशन

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और बिजनेस की बड़ी हस्तियों को अंबानी परिवार ने इस सेलिब्रेशन में बुलाया है. फेमस बैंड 'बैकस्ट्रीट बॉयज' का एक वीडियो क्रूज से सामने आया था.

अब अपने देसी मुंडे गुरु रंधावा भी अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट का हिस्सा बने हैं. गुरु ने इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में धमाकेदार परफॉरमेंस दी.

सिंगर ने इंस्टाग्राम पर बोट से क्रूज तक जाते हुए अपनी वीडियो भी शेयर की थी. इसमें गुरु व्हाइट एंड ब्लैक लुक में हैं. वो कह रहे हैं- 'लेवल सबके निकलेंगे.'

वीडियो में गुरु रंधावा स्टाइलिश लुक में क्रूज की तरफ बढ़ रहे थे. अंबानी परिवार और VIP गेस्ट के सामने परफॉर्म करने की एक्साइटमेंट और खुशी उनके चेहरे पर साफ थी.

गुरु रंधावा का वीडियो देख फैंस खुश हो गए थे. एक यूजर ने कमेंट किया, 'लेवल उसके निकलेंगे जो गुरु की तरह हार्डवर्क करेगा.' दूसरे ने लिखा, 'गुरु पाजी दा लेवल.'

अब गुरु की परफॉरमेंस की झलक भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकन रैपर और सिंगर पिटबुल के साथ गुरु रंधावा को फ्रांस में परफॉर्म करना था.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 29 मई से 1 जून तक चलेगा. गुरु रंधावा संग कई सेलेब्स इसका हिस्सा बने हैं.