शहनाज गिल को गुपचुप डेट कर रहा ये करोड़पति सिंगर? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोला- मुझे मजा...

27 May 2024

Credit: Social Media

फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपने गानों के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. 

शहनाज को डेट कर रहे गुरु?

गुरु रंधावा का नाम कई बार फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल संग जुड़ चुका है. दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं. 

अब HT को दिए इंटरव्यू में गुरु रंधावा ने शहनाज गिल संग अपनी डेटिंग की खबरों पर बात की है.

सिंगर ने कहा- जब लोग मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है.

फैंस दुनियाभर की खूबसूरत लड़कियों के साथ मेरा नाम जोड़ते हैं. मुझे तो अच्छा लगता है. हर लड़का अटेंशन चाहता है.

गुरु रंधावा ने शहनाज संग अपनी डेटिंग की खबरों पर ना तो हामी भरी और ना ही इससे इनकार किया. सिंगर बोले- मैं चाहता हूं कि लोग मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते रहें.

अगर मैं अभी किसी को डेट नहीं कर रहा हूं तो इन खबरों की वजह से शायद मैं किसी को जल्दी डेट करना शुरू कर सकता हूं.

गुरु रंधावा ने आगे हंसते हुए कहा- अगर इस इंटरव्यू को पढ़ने वाली कोई लड़की है तो मैं सिंगल हूं, लेकिन अगर लड़का है तो मैं सिंगल नहीं हूं.

बता दें कि शहनाज और गुरु रंधावा रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में दिखे थे. तब से दोनों की डेटिंग की चर्चा है.

इसके बाद जब गुरु रंधावा, शहनाज की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए तो दोनों की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया. हालांकि, दोनों में से किनी ने भी साफ तौर पर इन खबरों का सच नहीं बताया है.